Sunday, September 8, 2024
HomeAstrologyReligiousएक शाम बाबा रामदेव के नाम विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन

एक शाम बाबा रामदेव के नाम विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन

बेंगलूरु: बाबा रामदेव भक्त मण्डल बिड़दी द्वारा 12वें वार्षिकोत्सव के तहत एक शाम बाबा रामदेवजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन बिड़दी स्थित सरोजामा कल्याण मंडप में किया गया। मंडप में लोकदेवता बाबा रामदेव का दरबार सजाया गया। विशेष पूजा-अर्चना की गई। मंडप को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। रात्रि भजन संध्या का शुभारंभ भजन गायक नीता नायक सिरोही, रामू बाड़मेर, राधेश्याम माली एण्ड पार्टी के कलाकारों ने गणपति वंदना घर में पधारों की बेहतरीन प्रस्तुति के साथ किया।

इसके साथ कलाकारों ने रूणिचे धनिया अजमाल कीरा कंवरा, रुणझुण वाजे घुघरा छम छम बाजे घूघरा रे घोड़लिए रा बाजे, भजन पेश करते हुए बाबा रामदेव को नमन किया। परिषर में श्रद्धालु महिलाएं भावविभोर होकर नृत्य करने लगीं। अभिनेत्री नूतन गेहलोत ने तेजतर्रार नृत्य पेश कर दर्शकों को एकटक निहारने को मजबूर कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एच. सी. बालकृष्ण मागड़ी विधायक का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष दुर्गाराम सीरवी ने स्वागत किया। सचिव बगदाराम प्रजापत ने धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बाबा रामदेव भक्त मण्डल के समस्त कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे। मंच संचालन मोहन सीरवी ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments